आगरा। जनकपुरी में बुधवार को दोपहर बाद जब माता सीता का सुसज्जित मंगल डोला निकाला गया तो वातावरण जयकारों से गूंज उठा। माता सीता स्वरूप और महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गौरी पूजन सम्पन्न किया और मंगलगीतों की स्वर लहरियों ने पूरे परिसर को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
भव्य शोभायात्रा कावेरी मंदिर से प्रारंभ होकर एम एम सैरी स्कूल, कमला नगर चौराहा, दिलीप मेडिकल, लक्ष्मण पार्क, जनक मंच, राज्य मंत्री राकेश गर्ग के निवास, सरस्वती विद्या मंदिर, श्री सीताराम अग्रवाल के आवास, एफ-ब्लॉक होते हुए जनक पार्क तक पहुंची। जनक पार्क विकास समिति के अध्यक्ष सीए राकेश अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के स्वागत और प्रसादी की व्यवस्था की।
पूरे मार्ग पर दीप प्रज्वलित किए गए और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा व आरती उतारकर माता सीता के डोले का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं और बच्चों ने गीतों और नृत्य से अपनी श्रद्धा प्रकट की। जनकपुरी में आज माता सीता का मंगल डोला सजा है… और गौरी माता की वंदना से जीवन मंगलमय होता है…जैसे भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।