आगरा। न्यू शाहगंज के कोठी मीना बाजार रोड पर स्थित प्रसिद्ध सत्तो लाला फूड कोर्ट में रविवार शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फूड कोर्ट और जुड़े रेस्टोरेंट का बड़ा हिस्सा धू-धू कर जल उठा। गैस सिलेंडरों के लगातार फटने से धमाके हुए, काला धुआं आसमान में छा गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग अचानक लगी और तेजी से फैल गई। सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक गूंजी, जिससे मौजूद लोग भागने लगे। आसपास की दुकानें बंद कराई गईं और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। लपटों ने पास स्थित HDFC बैंक परिसर को भी घेर लिया, जिससे बैंक को भारी नुकसान होने की आशंका है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां (कुछ रिपोर्ट्स में 5) मौके पर पहुंचीं। कर्मचारियों और फायर टीम ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, जो अभी भी जारी है। थाना शाहगंज पुलिस बल मौके पर तैनात है – भीड़ को काबू में रखा जा रहा है और यातायात सुचारु बनाया जा रहा है। एमजी रोड-2 पर वाहनों की रफ्तार थम गई, जाम लग गया।

फिलहाल आग लगने का सटीक कारण (संभावित गैस लीक या इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट) स्पष्ट नहीं। जान-माल के नुकसान का आकलन आग पूरी तरह शांत होने के बाद होगा। पुलिस और फायर विभाग जांच शुरू करेंगे। सत्तो लाला फूड कोर्ट आगरा का लोकप्रिय स्पॉट है, जहां ब्रेकफास्ट और स्वीट्स के लिए भीड़ रहती है – इस घटना से इलाके के व्यापारियों में चिंता है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version