आगरा। यमुना के जवाहर पुल पर बोरे में बंद 28 वर्षीय युवती के शव की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त ट्रांस यमुना क्षेत्र की रहने वाली युवती के रूप में की है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम त्रिकोण से जुड़ा प्रेम संबंधों में हत्या का सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
शुक्रवार रात करीब 1 बजे पुल पर राहगीरों ने बोरा पड़ा देखा, सूचना पर पुलिस पहुंची। बोरे में युवती का शव मिला, जिसके चेहरे, गर्दन और शरीर पर चोट के कई निशान थे – साफ हत्या की ओर इशारा। युवती पर केवल गहरे ब्राउन सलवार थी। पहचान न होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
युवती पिछले करीब एक सप्ताह से लापता थी। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी थानों के गुमशुदा रिकॉर्ड खंगाले, ट्रांस यमुना की रिपोर्ट से मैच हुआ और परिजनों को सूचना दी।
जांच में सामने आया कि हत्या प्रेम संबंधों से जुड़ी है। आशंका है कि आरोपी ने हत्या के बाद शव यमुना में फेंकने की कोशिश की, लेकिन पुल पर भीड़ से बोरा वहीं छोड़ फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार संदिग्ध युवक दिखा, जिसे हिरासत में लिया गया। उससे गहन पूछताछ हो रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर पूरा खुलासा जल्द होगा। यह मामला आगरा में प्रेम संबंधों में बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाता है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

