हमीरपुर (यूपी)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी को प्रेमजाल में फंसाकर गर्भवती कर दिया। मामले के तूल पकड़ने पर उसने युवती से मंदिर में शादी कर ली। यह घटना समाज और रिश्तों के पवित्र बंधन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
मां-बाप के निधन के बाद मामा के घर रह रही थी किशोरी
सुमेरपुर थाना क्षेत्र की यह घटना तब शुरू हुई, जब किशोरी के माता-पिता की असमय मृत्यु हो गई और वह ननिहाल में रहने लगी। यहां उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी मामा ने उठाई, लेकिन समय के साथ मामा की नीयत बदलने लगी।
अवैध संबंध और गर्भवती होने के बाद मचा हड़कंप
आरोप है कि मामा ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए अपनी भांजी से अवैध संबंध बनाए। कुछ महीनों बाद जब किशोरी गर्भवती हो गई तो यह बात पूरे गांव में फैल गई। परिजनों ने मामले की शिकायत सुमेरपुर थाने में दर्ज कराई।
पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में भरी मांग
थाने में मामला पहुंचते ही आरोपी मामा ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में गांव के मंदिर में मामा ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर विवाह किया। थाना प्रभारी अनूप कुमार के मुताबिक, “दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति के बाद शादी कराई गई।”
गांव में नाराजगी, सामाजिक मर्यादाओं पर सवाल
घटना के बाद गांव में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ लोग चुप्पी साधे हुए हैं, तो कई ग्रामीणों ने इसे समाज के लिए कलंक बताया और नाराजगी जताई।
________________