फतेहाबाद/आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वा जन्म दिवस कस्बा फतेहाबाद में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ एवं ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ का अवलोकन किया।
विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महिलाओं, बच्चों और परिवारों के स्वास्थ्य एवं पोषण सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया कहा की मोदी जी का संकल्प है कि “सशक्त नारी ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है।”इस दोनों ही जन प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल,भाजपा नेता रामकुमार शर्मा, जिला मंत्री बबीता चौहान, राजेश कुशवाह, भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता अंकित गुप्ता मंडल अध्यक्ष नितिन पंछी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निक्की पाराशर फौजी राम वर्मा, माखन मल्लाह,राजू वर्मा ठेकेदार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महेंद्र सिंह यादव ने किया। वहीं भाजपा नेता राजेश कुशवाहा ने सती मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सफाई अभियान चलाया।
- रिपोर्ट – सुशील उप्ता