आगरा। मण्डलायुक्त सभागार में सोमवार को आयुक्त सभागार और लघु सभागार में क्रमशः सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक तथा कर-करेत्तर एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित हुईं। दोनों बैठकों में आयुक्त ने विभागवार कार्यों की गहन समीक्षा की और सुधार न होने पर सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किए जाएं।
सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गई। पिछले माह की तुलना में इस माह सिर्फ फिरोजाबाद की रैंकिंग में सुधार दर्ज हुआ, जबकि अन्य जिलों की स्थिति कमजोर रही। ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज डे-एनआरएलएम में आगरा और मैनपुरी में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। पीडब्लूडी एवं निर्माण कार्य: मथुरा में नई सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध किए जाने की भी उन्होंने बात कही। पशुपालन एवं गौ संरक्षण को लेकर अक्टूबर तक आगरा में पांच बड़े गौ संरक्षण केंद्र पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया।
फिरोजाबाद व मथुरा में भी स्थायी व अस्थायी आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाएं सुधारने को कहा गया। शिक्षा विभाग में मण्डल में 3127 मॉडल ग्राम घोषित, 33 अवशेष हैं। पंचायत सहायकों की भर्ती शीघ्र करने और विद्यालयों में फर्नीचर सहित सभी पैरामीटर्स संतृप्त करने के निर्देश दिए गए। 17 सितम्बर से आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा शुरू करने के निर्देश। घर-घर जाकर परिवारों को चिन्हित करने और गोल्डन कार्ड बनवाने पर बल दिया। वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देने और नए अस्पतालों को पंडित दीनदयाल योजना में जोड़ने पर भी निर्देश।