🔹फतेहाबाद संवाददाता- सुशील कुमार गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा । कस्बा फतेहाबाद के अंबेडकर चौक पर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ शनिवार देर शाम पुलिस ने अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार शाम करीब 7 बजे पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर करीब एक दर्जन लोगों को खुले में सड़कों पर बैठकर शराब पीने वालों को पकड़कर थाने ले गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना कानूनन अपराध है, जिससे आम जन में असुविधा और शांति व्यवस्था भंग होती है।
पुलिस की यह कार्रवाईखुले में बैठकर शराबपीने वालों में भगदड़ मच गई वही कस्बा में पैदल मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लियांऔर दोपहिया वाहनों को चेक किया।






