मथुरा। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान के बाद शराब का ठेका जबरन बंद कराने पहुंचे हिंदूवादी युवकों के खिलाफ वृंदावन पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वाइन शॉप के सेल्समैन जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को अपने उद्बोधन में दो शराब की दुकानों का जिक्र किया था। इसके बाद सोमवार शाम कुछ युवक वाहन से प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान आरोप है कि युवकों ने गाली-गलौज की और दुकान संचालक को धमकाया। हंगामे का वीडियो युवकों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया।सेल्समैन जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल और अक्कू पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा 15 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 191(2), 352, 351(3), 127(2), 131 और 324(4) के तहत FIR दर्ज की है।सीओ सदर संदीप सिंह ने कहा कि यदि किसी को शराब दुकान को लेकर शिकायत है, तो वह आबकारी अधिकारी से संपर्क करे। इस तरह जबरन अराजकता फैलाना पूरी तरह गलत है। पुलिस अब वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version