मथुरा शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (MVDA) की संयुक्त टीम ने महाविद्या कॉलोनी में ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। यह कदम सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न कर रहे निर्माणों को हटाने के लिए उठाया गया।एक माह पहले अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस देकर स्वयं निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अनुपालन न होने पर बुधवार को भारी पुलिस बल, जेसीबी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने चिन्हित मकानों को खाली कराना शुरू किया, तभी स्थानीय लोगों ने विरोध तेज कर दिया। विरोध बढ़ने पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी और माहौल तनावपूर्ण हो गया।तनाव के कारण टीम केवल दो अवैध मकानों को ही तोड़ सकी। बढ़ते हंगामे को देखते हुए प्रशासनिक टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी और वापस लौटना पड़ा। MVDA सचिव आशीष कुमार और नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि महाविद्या कॉलोनी में भवन संख्या 34 से 43 तक को अवैध घोषित किया गया है। इनमें से कुछ का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है और शेष पर जल्द कार्रवाई होगी।अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक परियोजनाओं में बाधा बन रहे किसी भी अवैध निर्माण को नहीं बख्शा जाएगा। मौके पर तनावपूर्ण हालात के बावजूद सुरक्षा बलों की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में बनी रही।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version