आगरा। शहर के मंटोला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पुराने मकान की छत अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक बिजली मिस्त्री राजकुमार मलबे में दब गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद राजकुमार को मलबे से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुराने मकान में चल रही थी फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक मंटोला इलाके के एक पुराने मकान में फैक्ट्री चल रही थी, जहां बिजली मिस्त्री राजकुमार वायरिंग का काम कर रहा था। तभी अचानक मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। घटना के वक्त वहां कई मजदूर मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई और घायल नहीं हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मकान काफी पुराना था और लंबे समय से उसकी मरम्मत नहीं की गई थी। प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि जर्जर दीवार और छत कमजोर होने से हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि फिलहाल घटना की जांच जारी है और भवन की स्थिति व सुरक्षा मानकों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रशासन ने आसपास के पुराने मकानों का भी सर्वे करने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि घटना कुछ देर बाद होती, जब मजदूरों की संख्या ज्यादा थी, तो जनहानि हो सकती थी। लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र के पुराने और जर्जर भवनों की तुरंत जांच कराने की मांग की है।






