आगरा: राष्ट्रीय हिंदू परिषद (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर के आह्वान पर संगठन के महिला मोर्चा ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में पुरानी मंडी चौराहा और ताजमहल गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के पोस्टरों पर प्रतीकात्मक विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की।
महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, मंदिरों पर तोड़फोड़ और घरों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कूटनीतिक स्तर पर कड़ा रुख अपनाया जाए, सीमा सुरक्षा को और सख्त किया जाए तथा अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
प्रदर्शन स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी गई।
संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि सुरक्षा एजेंसियां अवैध गतिविधियों पर नजर बढ़ाएं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की चिंता को प्रभावी ढंग से उठाया जाए, ताकि क्षेत्रीय स्थिरता और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

