• मंच पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उद्घाटन समारोह को और भी रंगारंग बना दिया।
• आयोजन की कवरेज में मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, भावेश यादव, अमन शेखर, गौरव यादव और समस्त स्टाफ पूरी तन्मयता से लगे रहे।
• खेल का यह जश्न फतेहाबाद की मिट्टी में नई ऊर्जा भरने वाला साबित हो रहा है – जहां हर स्मैश के साथ बुलंद हो रही है बेटियों की उड़ान!
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। श्री महावीर जी पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद में खेल प्रतिभाओं के महोत्सव का आगाज़ हो चुका है! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित वॉलीबॉल क्लस्टर 19 बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आज शानदार शुभारंभ हुआ। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों से आईं 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लेकर फतेहाबाद को गर्व से सराबोर कर दिया।

खेल भावना से लबरेज़ उद्घाटन समारोह में भव्य मार्च पास्ट, सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कुलदीप पाठक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा —
“खेल जीतने से ज़्यादा महत्वपूर्ण है उसमें भागीदारी। और ये प्रतिभाएं भविष्य की चमकती हस्तियां हैं।”

मुख्य अतिथि के साथ-साथ श्री महावीर जी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्या डॉ. ज्योत्सना आडवाणी, आयोजन सचिव डॉ. आदिल बेग, संयुक्त सचिव सादिक अली तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सीबीएसई ऑब्जर्वर दिलीप पांडे और टेक्निकल डेलीगेट आशीष गौहर की देखरेख में यह प्रतियोगिता U-14, U-17 और U-19 बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है।
🎭 🌟