आगरा । किरावली,दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 68 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसम्बर से 4 जनवरी तक आयोजित हो रहे है जिसमे बमरोली कटारा निवासी 18 वर्षीय मानवी राणा ने इस प्रतियोगिता में नेशनल खेल में प्रतिभाग करने के लिए क्वालीफाई किया है।
मानवी राणा भमरोली कटारा के शम्मी राणा की पुत्री है जो कि 12 वी की छात्रा है खेल में मानवी की विशेष रुचि रही है और वह प्रतिभाशाली छात्रा है रजौली में मास्टर दिगंबर सिंह के यहाँ ननिहाल है जहाँ आज मानवी के पहुँचने पर पूरे गाँव ने इकट्ठा होकर ढोल नगाड़ो के साथ पूरे गाँव में परिक्रमा की और मानवी का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान मानवी के रोजोली में पहुँचने पर किसान नेता मुकेश डागुर भी रोजोली पहुँचे और मानवी का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है गाँव के प्रधान केशव सिंह चाहर के साथ नम्बर दार विक्रम सिंह ,दशरथ पहलवान,गजराज पहलवान ,हंसराज पहलवान,डॉ दीपेंद्र सिंह ,वीरपाल सिंह चाहर,डॉ मोहित चाहर,सदन सिंह इन्दौलिया,हार्दिक राणा ,डॉ जसराम सिंह ,मैनेजर तेजवीर सिंह नौहवार,अनिल राणा ,रजत राणा,ओमवीर सिंह छोंकर,प्रधान विनोद नौहवार आदि ने मानवी का माला पहनाकर,और शाल उड़ाकर स्वागत किया।
🔹मु इस्माइल खान





