आगरा/लखनऊ। ताज प्रेस क्लब, आगरा के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में प्रेस क्लब के विकास, पत्रकार कल्याण और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।
मनोज मिश्रा ने मुख्यमंत्री को क्लब द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी और शासन से स्वीकृत करीब 50 लाख रुपये की धनराशि से प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इनमें क्लब के आधारभूत ढांचे को मजबूत करना, पत्रकारों के लिए बेहतर सुविधाएं और प्रेस क्लब को आधुनिक मंच बनाने की योजनाएं शामिल हैं।
इस दौरान मनोज मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ताज प्रेस क्लब में विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। CM ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जनवरी 2026 में आगरा आने की संभावना जताई, जिससे आगरा के पत्रकारों में उत्साह का माहौल है।
मुख्यमंत्री ने ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने जाने पर मनोज मिश्रा को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के कल्याण और प्रेस क्लब के विकास के लिए सरकार हर संभव सहयोग करेगी।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को शिव जी की प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।
मनोज मिश्रा ने बताया कि यह उनकी CM योगी से तीसरी मुलाकात थी और यह वार्ता पूरी तरह सार्थक एवं भविष्योन्मुखी रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे ताज प्रेस क्लब को नई सुविधाएं, बेहतर संसाधन और पत्रकारों को मजबूती मिलेगी, जिससे आगरा में पत्रकारिता का स्तर और ऊंचा उठेगा।





