लखनऊ। बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने न सिर्फ खुद “गोता लगाया”, बल्कि तेजस्वी यादव को भी साथ में लपेट लिया, जिससे महागठबंधन का भविष्य स्पष्ट हो गया है।
मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार चुनाव के दौरान खुद गोता लगाने के साथ राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को भी लपेटे में लेकर महागठबंधन का भविष्य लिख दिया। अगला नंबर ममता दीदी का, फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का है।”
बिहार में महागठबंधन की हार के बाद विपक्षी कैंप में कई सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठबंधन दलों के कई नेता कांग्रेस की चुनावी रणनीति और नेतृत्व के तरीके पर खुलकर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, कुछ नेताओं का कहना है कि महागठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक है और टूट की अटकलें बेबुनियाद हैं।
फिलहाल, इस मुद्दे पर महागठबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक माहौल लगातार गरमाता जा रहा है।





