आगरा। ए एम आई टी वि वि नोयाडा की ला की छात्रा मेघा गौतम ने पांचो साल टाप करके जहाँ कई मेडल जीतने के साथउसे लन्दन की केंब्रिज वि वि में प्रवेश मिला है। जहाँ से मेघा पोस्ट ग्रेजुएट करेगी।उसकी इस सफलता से माता पिता के साथ हम नगर वासियो का भी मान बढ़ा है।
मेघा अमिताभ गौतम राष्ट्रीय स्तर के कोच अमिताभ गौतम की पुत्री हैं। ;मेघा गौतम प्रधानमंत्री जी के नारी सशक्तिकरण से प्रेरित है और समाज के लिए भी कार्य करना चाहती है।
आगरा की मेघा गौतम पुत्री अमिताभ गौतम को विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में एक यूके की केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी मे एल एल एम हेतु मैरिट के आधार पर दाखिला मिला है मेघा ने बी बी ए एल एल बी नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से सर्वोत्तम स्थान दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूर्ण किया तत्पश्चात सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में सुमित सुमरलिया जी के अंडर में वकालत सुरू की मेघा का सपना न्याय व्यवस्था में मजबूर गरीब लोगो को सहायता देने का भी था।
मेघा के चयन पर सुख जीवन खेल अकादमी के राजीव सोई शरद शर्मा (डीएसपी) धर्मेन्द्र बघेल कि पी सिंह कुलविंदर सिंह अमरजी सिंह शैलेश सिंह निर्देश तिवारी सहित अन्य सदस्यो ने ख़ुशी जाहिर की। मेघा की प्रारम्भिक शिक्षा आगरा मैं फ्रांसिस स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल सिकंदरा से हुई है। वे सुप्रीम कोर्ट मेंभी सहायक वन के कार्य किया है। मेघा की सफलता पर उनके माता पिता को बधाईयों का तांता लगा है।





