फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला शिवपुरी में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में कहांसुनी के बाद संघर्ष हो गया,आरोप एक पक्ष ने डंडे लाठी डंडों से जमकर हमला बोल दिया जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मोहल्ले में दविश दी लेकिन आरोपी पक्ष भाग निकला है।
घटना गुरुवार सुबह 6:30 की बताई जा रही है थाना सीकरी में दी तहरीर में पंकज कुमार पुत्र शीतला प्रसाद ने आरोप है कि उसकी पत्नी अनिता देवी शौचालय से बहार निकली ही थी तभी पहले से योजना बनाकर बैठे हमलाबर पक्ष के बिनोद पुत्र शीतल प्रसाद, ममता पत्नी बिनोद व बिनोद के सुसर, साला ,साडू जिनमें लाल सिंह पुत्र फूलसिंह ,गौरव पुत्र लाल सिंह ,सतपाल पुत्र फूलसिंह, अरुण पुत्र लाल सिंह नहीं लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे मैं पत्नी समेत लहू लुहान हो गया , झगड़े में पीड़ित पक्ष की बहन व मां अशर्फी देवी भी घायल हुई है ।
एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को डंडों से पीटता हुआ वीडियो वायरल होने से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा , घटना के पीछे घरेलू जमीन का विवाद बताया गया है । थाना पुलिस दोनों पक्षों की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुटी।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





