बस्ती। नेशनल प्रेस क्लब की बस्ती शाखा के तत्वावधान में 25 दिसम्बर कों शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में इलेक्ट्रानिक व प्रिण्ट मीडिया का क्रिकेट मैच होगा। यह जानकारी देते हुये क्लब के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा दोनो टीमों के खिलाड़ी रोजाना स्टेडियम ग्राउण्ड मे खेल का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होने कहा बस्ती मे ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब इलेक्ट्रानिक व प्रिण्ट मीडिया के धुरंधर आपस में भिड़ेंगे।
मैच बड़ा रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनो टीमों को प्रतीक चिन्ह व विनर टीम को 5,00 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इलेक्ट्रानिक मीडिया की ओर से सतीश श्रीवास्तव और प्रिण्ट मीडिया की ओर से रत्नेन्द्र पाण्डेय ‘पंकज’ कप्तानी कर रहे हैं। संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि आपसी एकता और समन्वय को समर्पित यह क्रिकेट मैच 12 ओवर का होगा।
एक गेंद पर छक्का मारने वाले खिलाड़ी को 500 रूपये पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से आपसी सौहार्द और खेल भावना से प्रदर्शन करने की अपील किया है। दोनो टीमों के कप्तान के साथ संतोष श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, ओंकार पाण्डेय, संतोष सिंह, विवेक कुमार गुप्ता, संदीप यादव, मो. जमीर अहमद, अनुज सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इन्द्रजीत चौधरी, हेमन्त पाण्डेय, जीत यादव, कृष्णा द्विवेदी, कासिफ समर आदि रोजाना खेल की प्रक्टिस कर रहे हैं।





