फतेहाबाद/आगरा। गांव में दबंगई का एक और मामला सामने आया है, जहां एक दबंग ने रात के समय एक गरीब मजदूर के घर में जबरन घुसकर उसके साथ मारपीट की। मजदूर द्वारा विरोध करने पर दबंग ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना वृहस्पतिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार,गढ़ी उदयराज निवासी पीड़ित मजदूर मनोज अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान दूसरे गांव का ही दबंग व्यक्ति बिना किसी वजह के दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया। जब मजदूर मनोज ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर डंडे व लात-घूंसों से हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता