फतेहाबाद/आगरा: कुमपुरा के ग्राम प्रधान सतेन्द्र कुमार लगभग 35–40 ग्रामीणों के साथ मंगलवार को थाना फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। प्रधान ने बताया कि ग्राम घाघपुरा निवासी रमेश चंद्र ने उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाया कि उन्होंने रमेश चंद्र के पुत्र योगेंद्र को गायब कर दिया। जबकि योगेंद्र 25 अगस्त को लापता हुआ था और अब सुरक्षित मिल चुका है।

प्रधान ने कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए मेरे खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है। आज आरोप लगाया गया, कल फिर किसी गलत मामले में फंसाया जा सकता है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है, ऐसे में बिना सूचना दिए थाने में आना उचित नहीं है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रधान और ग्रामीण थाने से वापस लौट गए।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version