फतेहाबाद/आगरा। डौकी के मेहरा नाहरगंज में सोमवार को बड़ा हादसा उस समय हो गया जब तीन युवक यमुना नदी में नहाने के दौरान डूब गए। अचानक मदद की पुकार सुनकर गांव के ही युवक जयराम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी।

जयराम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों दीपक और किशन को सकुशल बचा लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश 17 वर्षीय रविंद्र की डूबने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि उस समय नदी के किनारे गूंज रही थी “बचाओ-बचाओ” की आवाजें। तभी जयराम दौड़ते हुए नदी में कूद गए और तेज बहाव से जूझते हुए दो जिंदगियों को बचा लिया। उनकी इस बहादुरी की हर कोई सराहना कर रहा है।

जयराम मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और पशु चराने के दौरान ही धीरे-धीरे अच्छे तैराक बन गए। उनकी इस साहसिक घटना ने साबित कर दिया कि हुनर और हिम्मत किसी पहचान का मोहताज नहीं होता।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जयराम जैसे बहादुर युवक को सम्मानित किया जाए, ताकि ऐसे साहसिक कार्य करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ सके।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version