फतेहाबाद/आगरा: कुमपुरा के ग्राम प्रधान सतेन्द्र कुमार लगभग 35–40 ग्रामीणों के साथ मंगलवार को थाना फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। प्रधान ने बताया कि ग्राम घाघपुरा निवासी रमेश चंद्र ने उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाया कि उन्होंने रमेश चंद्र के पुत्र योगेंद्र को गायब कर दिया। जबकि योगेंद्र 25 अगस्त को लापता हुआ था और अब सुरक्षित मिल चुका है।
प्रधान ने कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए मेरे खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है। आज आरोप लगाया गया, कल फिर किसी गलत मामले में फंसाया जा सकता है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है, ऐसे में बिना सूचना दिए थाने में आना उचित नहीं है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रधान और ग्रामीण थाने से वापस लौट गए।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता