मथुरा।थाना कोसीकलां पुलिस ने जान से मारने की नीयत से चोट पहुंचाने के मुकदमे में जिला कारागार मथुरा में बंद आरोपी बोस पुत्र उधम उर्फ प्रताप (निवासी ग्राम ऐंच, उम्र 27 वर्ष) को पीसीआर पर लाकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद की। तलवार नगला सिरोली जाने वाले रास्ते पर पीपल के पेड़ से कुछ दूरी पर, बानो के खेत की मेड़ के पास घास में छिपाई गई थी। बरामदगी 13 अगस्त 2025 को सुबह 11:40 बजे हुई। आरोपी पर बीएनएस 2023 व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र व शमशेर शामिल रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version