कासगंज: जिले के गंजडुंडवारा में शादी समारोह में डीजे पर नाचने से मना करने से नाराज युवक ने कार से दूल्हे के दो ताऊ और मौसा को रौंद दिया। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गंजडुंडवारा के गेस्ट हाउस जेडएस पैलेस में विकास पुत्र रामसनेही यादव निवासी नगला मंसा थाना गंजडुंडवारा की 3 दिसबंर को शादी थी। शादी में दूल्हे के तहेरे भाई धर्मेंद्र का साला कौशल यादव निवासी नगला मलखान थाना जैथरा जनपद एटा भी आया हुआ था।
रिश्तेदारों के डीजे पर नाचने से मना करने से वह नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ बाहर निकल आया। उसे मनाने के लिए कुछ लोग उसके पीछे गए, तब तक वह अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठ गया और गाड़ी को स्टार्ट करके तेज गति से गेस्ट हाउस के बाहर निकाला।
गेस्ट हाउस के बाहर खड़े होकर बात कर रहे दूल्हे के ताऊ गिरीश (50), सुरेश चंद्र (55), मौसा बृजेश (50) निवासी नगला सामंती थाना उझानी जनपद बदायूं, और तहेरे भाई धर्मेंद्र, नन्ने निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा को उसने रौंद दिया। इसमें दूल्हे के ताऊ सुरेश चंद्र गिरीश चंद्र, मौसा बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। ब्रजेश की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि गिरीश ने अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सुरेश की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा गिरीश व बृजेश के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। मृतक सुरेश के पुत्र रिंकू ने कौशल व उसके साथी सोनू, प्रदीप, रमन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।





