आगरा। खेरागढ़ विकास खण्ड सभागार में मंगलवार दोपहर 12 बजे मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या पूजन तथा कन्या भोज एवं महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव ने उपस्थित कन्याओं का पूजन कर उन्हे प्रसाद और भोजन कराया गया इसके बाद खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को उपहार वितरित किए गए तथा जिसके बाद गर्भवती महिलाओं की खंड विकास अधिकारी द्वारा गोद भराई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का तिलक कर गोद भराई की गई।
इस मौके पर आंगनवाड़ी सीडीपीओ उमा सक्सेना, एडीओ पंचायत दीवान सिंह,एडीओ आईएसबी वीरेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी डरेलाल, विजयवीर सिंह, शशि शेखर दुबे,राहुल, अंतरिक्ष, एडीओ समाज कल्याण देवेश राजपूत, एपीओ इमरान अहमद ,धर्मेन्द्र, राघवेन्द्र, महेश, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल