मेला दधिलीला कमेटी द्वारा किया गया भव्य सम्मान समारोह और संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
फतेहाबाद/आगरा। मेला दधिलीला कमेटी द्वारा शनिवार को कस्बा के कान्हा वन गार्डन में भव्य सम्मान समारोह और धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस भव्य सम्मान समारोह का शुभारंभ मेला दधिलीला संरक्षक मंडल अध्यक्ष रमाकांत सराफ नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह गुर्जर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके बाद सम्मान समारोह में आए अतिथियों कमेटी पदाधिकारीयो मीडिया कर्मियों और सहयोगियों आदि लोगों का साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या ने कहा कस्बा फतेहाबाद में अंग्रेजों के शासनकाल से लगता चला आ रहा ऐतिहासिक कंस मेला हमारी ऐतिहासिक धरोहर है जो न केबल क्षेत्र की जनता के आस्था से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कस्बा फतेहाबाद में हर वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक कंस मेले को और भव्य बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुखअमर सिंह गुर्जर ने कहां कस्बा फतेहाबाद में लगने वाला ऐतिहासिक कंस मेला हमारी परंपरा और संस्कृति पहचान है आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है।
सम्मान समारोह के बाद बाहर से आए कलाकारों द्वारा धार्मिक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कस्बा की जनता कस्बा के गड़मान्य लोगों और पदाधिकारी ने भाग लिया
मेले की सफलता पर मेला दधिलीला कमेटी ने जताया सभी का आभार
कस्बा में लगने वाले ऐतिहासिक कंस मेला की सफलता पर मेला दधिलीला कमेटी अध्यक्ष आनंद गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या ने मेले की सफलता पर मेला कमेटी पदाधिकारीयो सहयोगियों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह ऐतिहासिक कंस मेला सभी का है हम सभी के सहयोग से हर वर्ष भव्य कंस मेले का आयोजन करते आ रहे हैं हम आशा करते हैं कि आप सभी के सहयोग से हर वर्ष कस्बा फतेहाबाद में ऐतिहासिक कंस मेला का आयोजन होता रहेगा
सम्मान समारोह में भाग लेने वालों में यह लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल
मेला दधिलीला कमेटी के सम्मान समारोह में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से तहसीलदार फतेहाबाद बब्लेश कुमार नव तहसीलदार फतेहाबाद मेला कमेटी संरक्षक रमाकांत सराफ संरक्षक बॉबी पैंगोरिया उत्तम चंद ज्वैलर्स कमेटी अध्यक्ष आनंद गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या सचिन पोद्दार अवकेश गोलस अशोक अनवरिया श्री भगवान कसेरे कृष्ण मुरारी सराफ आलोक बछरबार-भाजपा जिला मंत्री बबीता चौहान सचिन गुप्ता मयंक गुप्ता राकेश गुप्ता राधाचरण गुप्ता सुशील कुमार शिवहरे भोला गुप्ता चंदन गुप्ता रेनू अनबारिया अनीता गुप्ता उषा गुप्ता ममता गुप्ता पिंकी गुप्ता शारदा गुप्त आदि महिला मंडल की महिलाएं भी मौजूद थी।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता