कानपुर: शहर के यशोदा नगर बाईपास पर एक युवक ‘अभिषेक’ को लेकर दो युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। वायरल वीडियो में सफेद कपड़ों वाली युवती दूसरी को बाल पकड़कर सड़क पर पटकती, घसीटती और एक के बाद एक 11 थप्पड़ जड़ती नजर आ रही है। हमलावर गुस्से में चिल्लाती है – “अभिषेक को तूने छोड़ा था, अब जब वह मेरा हो गया तो तू उसे बाबू कहेगी? बता, कहेगी बाबू?”

पीड़िता पैर पकड़कर माफी मांगती और दर्द से चीखती रही, राहगीरों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन हाईवे पर कोई आगे नहीं आया – सब तमाशबीन बने रहे। वीडियो में तीसरी युवती न सिर्फ घटना रिकॉर्ड करती दिखी, बल्कि पीड़िता को लात भी मारती नजर आई। हमलावर ने छाती और सिर पर लात-घूंसे बरसाए।

मारपीट करने वाली युवतियां बर्रा क्षेत्र की बताई जा रही हैं। घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है, जांच चल रही है। वीडियो के आधार पर युवतियों और युवक की पहचान की जा रही है। मारपीट और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई होगी।

नोट: जिला नजर इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version