कान खोलकर सुन लो मिस्टर खान इस हिंदुस्तान ने तुमको हीरो बनाया है………………. देवकी नंदन ठाकुर
मथुरा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों का हवाला देकर विख्यात कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर निशाना साधा है। उन्होंने KKR द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने पर कड़ा ऐतराज जताया और टीम मालिक शाहरुख खान को चेतावनी दी कि अगर खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया गया तो जनता टीम का बहिष्कार करेगी। उनका यह बयान एक कथा कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ठाकुर ने सवाल उठाया कि जब बांग्लादेश से हिंदुओं की हत्या और उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं, तब IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को क्यों जगह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसे खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। अगर KKR ने फैसला नहीं बदला तो हिंदू समाज बहिष्कार के लिए मजबूर होगा।
कथावाचक ने आगे कहा कि KKR ने मुस्तफिजुर को 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है, और यह पैसा बांग्लादेश जाएगा – जिसके उपयोग पर सवाल हैं। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को अनदेखा किए जाने पर नाराजगी जताई। मंच से उन्होंने पंडाल में मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर समर्थन मांगा और कहा कि अगर KKR ने निर्णय वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर विरोध होगा। शाहरुख खान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जनता ने हीरो बनाया है, वही जीरो भी बना सकती है।”
KKR प्रबंधन या शाहरुख खान की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस बयान से IPL और KKR को लेकर राजनीतिक-सामाजिक बहस छिड़ गई है।
- रिपोर्ट – राहुल गौड़

