आगरा: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान किसानों के हित, ग्रामीण विकास और भारतीय कृषि को आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुलाकात में अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र (सींगना) के भव्य शिलान्यास कार्यक्रम पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सांसद चाहर ने इसे क्षेत्र के किसानों के लिए ऐतिहासिक बताया। केंद्र से किसानों को आधुनिक तकनीक, उन्नत शोध और नवाचार मिलेंगे, जिससे आलू उत्पादकों की आय में बड़ी बढ़ोतरी होगी।

चाहर ने कहा कि केंद्र स्थापित होने से किसान खुद उत्तम गुणवत्ता के आलू बीज तैयार कर सकेंगे और देश-विदेश के बाजारों तक पहुंच बना सकेंगे। इससे स्थानीय किसानों के साथ पूरे भारतीय आलू क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

बैठक में केंद्र सरकार की किसान-मजदूर हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे और “विकसित भारत” संकल्प पर जोर दिया गया। सांसद ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की सराहना की।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version