आगरा: पिनाहट कस्बे में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला ताल की पार का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक विधवा महिला के सूने मकान को निशाना बनाया। महिला किसी जरूरी काम से बाहर गई थीं, इसी दौरान चोरों ने मुख्य गेट की कुंडी काटकर घर में घुसकर संदूक तोड़ा और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।

पीड़िता ने ये गहने वर्षों की मेहनत और बचत से अपने बेटों की शादी के लिए बनवाकर रखे थे। चोरी का पता चलते ही महिला बदहवास हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। वह घर में अकेली रहती हैं।

सूचना पर मोहल्ले और आसपास के ग्रामीण जुट गए। क्षेत्र में लगातार चोरियों से लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन ऐसी वारदातें हो रही हैं, लेकिन चोरों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़िता से जानकारी ली, घर का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version