गुरसरांय/झाँसी: 9 नवम्बर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एवं चिकित्सकों को निलंबित किये जाने हेतु नगर एवं क्षेत्र के पत्रकारों ने सरकारी अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया। बताते चले कि विगत 23 अक्टूबर को पत्रकार अंकित सिंह सेंगर के पिता राघवेंद्र सिंह सेंगर के इलाज में बरती गई लापरवाही के लिए उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के विरुद्ध लापरवाही के आरोप लगाए थे।

लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने के कारण धरना प्रदर्शन कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई और ज्ञापन में कहा गया है कि अगर इस संबंध में अगर न्यायोचित कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पत्रकार तहसील,जिला स्तर पर धरना पर बैठेंगे। वही धरनास्थल पर पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने पत्रकारों को जल्द से जल्द कार्यवाही कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर उस दिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को गुरसरांय से हटाए जाने की मांग की।जिस पर राज्यमंत्री कुशवाहा ने मुख्य चिकित्साधिकारी से बात कर कार्यवाही का आश्वासन दिलाया जिस पर सभी पत्रकारों ने अनिश्चितकाल के लिए धरना स्थगित कर दिया।

इस अवसर पर धरना स्थल पर पहुँचे राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेहिल सिंघई,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल,श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चौरसिय,रामनारायण पस्तोर,प्रदीप कोठारी,संतोष महते ने पत्रकारों की समस्याओं को सुना व हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि इस संबंध में त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग स्वयं जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
error: Content is protected !!
Exit mobile version