खेरागढ़/आगरा। भारतीय जनता पार्टी के मतदाता गहन परीक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को ग्राम लालपुर में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू रहे। उन्होंने ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि मतदाता सूची का सटीक होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के पहचान पत्रों की जांच करें और जिनका नाम सूची में नहीं है, उनका नाम तत्काल जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि भाजपा का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे और सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी करें।

कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष डंबर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र, सेक्टर संयोजक सुमित राजपूत, बूथ अध्यक्ष विजेंद्र और बूथ अध्यक्ष दीपू सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर
error: Content is protected !!
Exit mobile version