• आरोपी के पास से ब्यूरो चीफ का एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है, मुकदमा दर्ज
आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में हाथरस रोड पर एक व्यक्ति फूड इंस्पेक्टर बनकर पहुंच गया। दुकानदार को हड़काया की दुकान पर खुले में मिठाई क्यों रखी है। इसके बाद उससे मामला दबाने के लिए पैसे की डिमांड की। दुकानदार को उस पर शक हुआ और उसने फूड विभाग में पूछा कि इस नाम का कोई इंस्पेक्टर है वहां से बताया गया इस नाम का तो कोई इंस्पेक्टर नहीं है। पैसे नहीं मिलने पर बुधवार को ही फिर से दुकान पर पहुंच गया। पकड़े जाने पर खुद को पत्रकार बताने लगा। देर रात आरोपी के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हाथरस रोड पर धर्मवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय कुमार पाल सिंह की ठाकुर जी मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी दुकान पर 19 अगस्त को देवेंद्र नाम का व्यक्ति आया था उसने कहा कि मैं फूड इंस्पेक्टर हूं। तुमने दुकान पर खुली मिठाई कैसे रख रखी है। इसके बाद वह पैसे की डिमांड करने लगा। जब उनको शक हुआ तो उसने खाद्य विभाग आगरा में नियुक्त देवराज चौधरी को दुकान पर आए व्यक्ति की फोटो भेज कर जानकारी की तो उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति फूड इंस्पेक्टर नहीं है। फूड इंस्पेक्टर तो रविंद्र परमार हैं। इसके बाद उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए।
आरोपी वहां से चला गया। बुधवार को देवेंद्र कुमार उनकी दुकान पर फिर आ गया और बोला पांच हजार दे दो नहीं तो दुकान सील कर दूंगा। उन्होंने खाद्य विभाग को इस बात की सूचना दे दी। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर रविंद्र परमार और देवराज मौके पर पहुंच गए। उन्होंने थाना पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होते ही वह अपने आप को पत्रकार बताने लगा उसके पास से एक ब्यूरो चीफ का आई कार्ड भी मिला है।