फतेहाबाद/आगरा: गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को बाबा देवनारायण मंदिर, रूपपुर मोड़ पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरा गूगरन फतेहाबाद के जितेंद्र गुर्जर ने प्रथम स्थान हासिल किया। मथुरा के गौरव द्वितीय और राजस्थान भरतपुर के रिंकू तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद प्रतियोगिता में शिकोहाबाद के शिवम् ने पहला स्थान पाया, पिनाहट के विमल द्वितीय और शिकोहाबाद के सनी तृतीय स्थान पर रहे।
विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए गए। प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 11,000 रुपए द्वितीय को 5,100 रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 3,100 रुपए की धनराशि प्रदान की गई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख
प्रतिनिधि तेजेन्द्र सिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुरस्कार वितरण भी उन्हीं के हाथों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर तेजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि युवाओं को खेलों में आगे आना चाहिए। खेल न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि समाज में अनुशासन और भाईचारे की भावना भी पैदा करते हैं। ऐसे आयोजन हमारी परंपरा और संस्कृति को मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक कैप्टन राजेश्वर सिंह रहे। संचालन महताब सिंह गुर्जर और डॉ. सुरेश गुर्जर जरारी ने किया। इस मौके पर श्री श्री 1008 श्री बाबा राघव दास महाराज, लल्लू राम प्रधान गढ़ी दरियाव, सुरेश सिंह प्रधान तिवाहा, शैतान सिंह प्रधान गुबरौठ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता