फतेहपुर सीकरी/आगरा। पूज्य संत श्री मौनी बाबा की पावन जन्मभूमि, पवित्र धाम ग्राम पंचायत जाजऊ में प्रधान पद प्रत्याशी कुक्कू द्वारा भव्य जिगड़ी भजन का आयोजन किया गया।
भजन में स्थानीय भजन गायकों ने भक्ति रस से जिगड़ी भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर उपस्थित ग्रामीण और श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। कार्यक्रम स्थल पर भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने मौनी बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और ग्राम पंचायत की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। आयोजन में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रधान पद के उम्मीदवार कुक्कू ने कहा कि मौनी बाबा की जन्मभूमि पर जिगड़ी भजनों का आयोजन कर उन्हें आत्मिक संतोष मिला है। उन्होंने ग्रामवासियों के विकास और एकता का संकल्प भी दोहराया।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर