झांसी: पुलिस कप्तान के ‘अपराध व अपराधियों के खिलाफ महा अभियान’ के तहत गुरसरांय थाना क्षेत्र के मडोरी पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। सिल्लो देवी (पत्नी रामजी, निवासी राजापुर, थाना टोड़ीफतेहपुर) के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। थाना गुरसरांय में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 232/25 दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई।

झांसी जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर चलाए जा रहे महा अभियान के तहत शनिवार 8 नवंबर को गुरसरांय थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

कार्रवाई का विवरण:

  • नेतृत्व: डिप्टी एसपी गरौठा – असमा वकार
  • टीम: थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार भार्गव, कांस्टेबल कुजन फौजदार, कांस्टेबल आशीष द्विवेदी
  • स्थान: मडोरी पुलिया से 100 कदम दूर, ग्राम मडोरी (थाना गुरसरांय)
  • आरोपी: सिल्लो देवी (पत्नी रामजी, निवासी ग्राम राजापुर, थाना टोड़ीफतेहपुर)
  • बरामदगी: 10 लीटर अवैध कच्ची शराब (प्लास्टिक बोरी में)
  • मुकदमा: अपराध संख्या 232/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम

मुखबिर की गुप्त सूचना पर पुलिस ने रात में छापा मारा। सिल्लो देवी को शराब के साथ पकड़ा गया, जिसे वह कथित तौर पर बेचने जा रही थी। पुलिस ने शराब को जब्त कर विधिक प्रक्रिया पूरी की।

SP का संकल्प:

झांसी SP ने अभियान की शुरुआत में कहा था कि अपराधी चाहे कोई भी हो, कानून के दायरे में लाया जाएगा।” इस कार्रवाई ने उनके संकल्प को साबित किया। डिप्टी एसपी असमा वकार ने बताया कि “ग्रामीण क्षेत्रों में शराब तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।”

अगला कदम:

पुलिस अब सिल्लो देवी से पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से आई और किसे सप्लाई की जानी थी। संभावना है कि यह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
error: Content is protected !!
Exit mobile version