खेरागढ़/आगरा। थाना खेरागढ़ में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी मदन सिंह ने जनता की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस पर कुल दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है।ताकि जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन पर और अधिक मजबूत हो सके।
उन्होंने बताया कि पिछले समाधान दिवसों में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का भी समयबद्ध और संतोषजनक निस्तारण किया जा चुका है। गौशाला में ठंड के इंतजाम नाकाफी, बीमार हो रहे गौवंश इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

