गुरसरांय/झांसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में तैनात बच्चों के मामले में विशेषज्ञ डॉक्टर रवि कुमार की तैनाती से गुरसरांय समेत पूरे क्षेत्र में खुशनुमा माहौल है। क्योंकि अभी तक बच्चों के बीमार हो जाने पर नगर व क्षेत्र में कोई भी अनुभवी डॉक्टर बच्चों से संबंधित न होने से लोगों को जिला मुख्यालय की दूरी तय करनी पड़ती थी जो गुरसरांय से करीब 70 किमी दूरी पर है। जिससे आर्थिक रूप से व्यक्तियों को परेशान होना पड़ता था।

लेकिन अब बच्चों के मामले में अनुभवी डॉक्टर रवि कुमार की तैनाती होने से वह सीएचसी में 24 घंटे वह सेवाएं देकर इस क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इसके अलावा वह अपने आवास पर भी बच्चों को देखते हैं। जिससे लोग उनसे बहुत खुश हैं। खास बात यह है कि वह अपने आवास पर निःशुल्क इलाज करते हैं और तीमारदारों से कोई भी शुल्क नहीं लेते हैं। बच्चों के मामले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ज्यादातर आते रहते हैं लेकिन यहां पर अनुभवी चिकित्सक न होने से बच्चों के इलाज के लिए तीमारदारों को झांसी दिखाने के लिए जाना पड़ता था।

क्षेत्र के लोग झांसी दिखाने के लिए मजबूर हो जाते थे लेकिन सीएमओ और यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय प्रभारी ओपी राठौर के कुशल निर्देशन में गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इस वक्त जिले में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। क्षेत्र के जागरूक लोगों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित डॉक्टर रवि कुमार की कार्यशैली की प्रशंसा की है।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version