आगरा। मंगलवार को आवास विकास परिषद ने सिकंदरा योजना सेक्टर-2 की करीब 120 करोड़ रुपये कीमत की 11 हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। यहां 90 झुग्गी-झोपड़ियों का अवैध कब्जा था।

अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के आदेश पर अधिशासी अभियंता सूरजपाल सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल इस जमीन को मुक्त कराने के लिए पहुंचा। साथ मे पुलिस बल भी था। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान ने बताया कि कब्जाधारियों को बार-बार नोटिस और चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं की।

अब यह भूमि जेसीबी से पूरी तरह समतल करा दी गई है। परिषद ने साफ किया कि यह जमीन व्यावसायिक प्लॉट्स के रूप में 30 सितंबर को ई-नीलामी के जरिए आवंटित की जाएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version