आगरा। मंगलवार को आवास विकास परिषद ने सिकंदरा योजना सेक्टर-2 की करीब 120 करोड़ रुपये कीमत की 11 हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। यहां 90 झुग्गी-झोपड़ियों का अवैध कब्जा था।

अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के आदेश पर अधिशासी अभियंता सूरजपाल सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल इस जमीन को मुक्त कराने के लिए पहुंचा। साथ मे पुलिस बल भी था। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान ने बताया कि कब्जाधारियों को बार-बार नोटिस और चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं की।

अब यह भूमि जेसीबी से पूरी तरह समतल करा दी गई है। परिषद ने साफ किया कि यह जमीन व्यावसायिक प्लॉट्स के रूप में 30 सितंबर को ई-नीलामी के जरिए आवंटित की जाएगी।

Exit mobile version