आगरा । देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले और शिक्षा के लिए अपनी जमीन महल दान करने वाले , 32 बरस तक विदेशों रहकर अंग्रेजों के विरुद्ध अभियान चलाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरसान (हाथरस) नरेश राजा महेंद्र प्रताप को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा आंदोलन करेगी।
आज मानसिंह पैलेस लखनपुर शास्त्रीपुरम में जाट महासभा की संपन्न हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष युवा जाट महासभा श्री लखन चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती वंदना सिंह को संयोजक चुना गया अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी( पूर्व विधायक) की सहमति एवं जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर की सहमति से युवा जाट महासभा एवं महिला जाट महासभा की कमेटी गठित की गई जो इस प्रकार हैं। रंजीत चाहर एवं धर्मेंद्र प्रधान को महामंत्री रितेश चाहर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद चौधरी ,भूपेंद्र चौधरी( सनी), मनीष चौधरी एवं राहुल जूरैल को उपाध्यक्ष बनाया गया है श्री लवकेश चौधरी एवं मानवेन्द्र चौधरी को महानगर मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।

महिला प्रकोष्ठ में महामंत्री श्रीमती इंद्रेश वर्मा, कल्पना चौधरी एवं आरती चौधरी नियुक्त की गई हैं वहीं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सरोज रानी, प्रेमलता चौधरी, प्रेमवती सिंह व नेहा सोलंकीको बनाया गया है मंत्री की जिम्मेदारी श्रीमती नीरेश देवी,रचना चाहर एवं लक्ष्मी देवी दी गई है।
महासभा के महामंत्री वीरेंद्र सिंह छोंकर मैं बताया है कि यह कमेटी हस्ताक्षर अभियान चलायेगी और हस्ताक्षर अभियान के बाद राजा महेंद्र प्रताप को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा जाएगा एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। महामंत्री वीरेंद्र सिंह छोकर ने कहा है की आगरा किले के समक्ष महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग लंबे समय से अखिल भारतीय जाट महासभा कर रही है लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है इसलिए जाट महासभा शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। और यदि मांग नहीं मानी गई तो आगरा किले पर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने सभी पदाधिकारियों से अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार, जयप्रकाश चाहर, भूपेंद्र सिंह राणा चौधरी नवल सिंह, गंगाराम पैलवार, गुलबीर सिंह, युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी, श्रीमती निर्मल चाहर, श्रीमती सरोज चाहर एवं श्रीमती रामवती देवी ने भी विचार व्यक्त किये।
संवाददाता -मुहम्मद इस्माइल





