• लूटी गई मोटरसाइकिल व नगदी के साथ तीन लुटेरों को धर दबोचा।।
रिपोर्ट 🔹 मुकेश शर्मा
बाह/ आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का मात्र 24 घंटे में किया खुलासा। लूट की घटना में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल व लूटी गई मोटरसाइकिल सहित तीन लुटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा।
विगत 18/ 6 /2025 को जुबेर अपनी मोटरसाइकिल से लडुआ पुरा पिनाहट जा रहा था कि रास्ते में रात्रि 8:30 बजे साइकिल ट्रैक पर महापुर माल्टा बाग के पास सफेद अपाचे सबार तीन अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल रोक कर उसकी जेब से₹5000 नगद मोटरसाइकिल लूटकर तीनों बदमाश फरार हो गए उक्त लूट की घटना की लिखित जानकारी पीड़ित बादी जुबेर द्वारा थाना बसई अरेला पहुंचकर 19/6/ 2025 को दी गई जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभिषेक तिवारी थाना प्रभारी बसई अरेला द्वारा टीम गठित कर लुटेरो को पकड़ने की कवायत शुरू की गई।
बीरेंद्र कुमार दुबे एसीपी पिनाहट द्वारा लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभिषेक तिवारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग कर रही थी कि चेकिंग दौरान सूचना मिली की लुटेरे सबोरा पुलिया के पास लूट में लूटी गई मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
जानकारी मिलने पर जांबाज थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ लुटेरों की घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम हनी उर्फ हरचरण पुत्र गोपाल सिंह जादौन, योगेंद्र पुत्र लालजीत जादौन ,विनोद पुत्र मंगेश जादौन निवासीगढ़ ग्राम कल्याणपुर पिनाहट बताया।
पकड़े गए लुटेरों से एक पर्स, डायरी, ₹4000 नगद, व मोटरसाइकिल के अलावा लूट की घटना में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
लूट की घटना के मात्र 24 घंटे के अंदर किए गए खुलासे में अभिषेक तिवारी थाना प्रभारी बसई अरेला, गौरव बाल्यान प्रभारी सर्विलेंस सेल पूर्वी जोन ,नीरज तिवारी, प्रशांत कुमार,आदि उप निरीक्षकों की सक्रियता और सूझबूझ से सफल अनावरण किया गया।