कागारौल/आगरा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारौल- प्रथम में बालिका शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए बालिकाओं में आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय की छात्रा इरमशाह को एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनाया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बनने के उपरांत इरमशाह ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, स्वच्छता व मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को मॉनिटर किया तथा बच्चों को विद्यालय की ड्रेस में नियमित उपस्थित रहकर अध्ययन कार्य/गृहकार्य करने, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग कार्य, नारे लिखने आदि क्रियाकलापों के साथ साथ बाल-संगोष्ठी के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त किए। मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित करने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य पाल सिंह, इंद्र प्रकाश, सीमा रानी सहित समस्त अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल