जनपद मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग में माइल स्टोन 127 के समीप दिनांक 15/16 दिसंबर 2025 की रात्रि को हुए भीषण सड़क हादसे की जांच तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर गठित जांच समिति ने आज दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल का नेतृत्व अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अमरेश कुमार ने किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड प्रथम गुलवीर सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) राजेंद्र सिंह भाटी तथा कंसेशनायर जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) आनंद सिंह मौजूद रहे।

अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना के समय मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों, बस एवं अन्य वाहनों में सवार यात्रियों तथा वाहन चालकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इन्हीं बयानों एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर दुर्घटना के संभावित कारणों की गहन जांच की जा रही है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उक्त दुर्घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था के पास कोई साक्ष्य, जानकारी अथवा सूचना उपलब्ध हो, तो वह दिनांक 18 दिसंबर 2025 को अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अथवा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी दे सकता है। इसके अतिरिक्त अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के मोबाइल नंबर 9454417721 एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मोबाइल नंबर 9454401103 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version