मथुरा। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 12/13 जनवरी 2026 की रात्रि को उप परिवहन आयुक्त, आगरा परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में जनपद मथुरा में सघन प्रवर्तन एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।
मांट टोल प्लाजा पर वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री राजेश राजपूत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री सतेन्द्र कुमार सिंह तथा यात्री/मालकर अधिकारी श्री संदीप चौधरी द्वारा अनाधिकृत रूप से संचालित बसों एवं अन्य यात्री/माल वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान दोषी पाए गए वाहनों के विरुद्ध चालान एवं बंद की कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री राजेश राजपूत ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियमावली के मानकों को सभी स्लीपर कोच बसों में अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है। वाहन स्वामियों को अपने वाहनों की फिटनेस प्रमाण-पत्र पुनः प्राप्त करने तथा मानक अनुरूप रखने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही चालकों/स्वामियों को वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप (रेडियम पट्टी) लगाने के लाभ बताए गए और कोहरे व रात्रि में इसके अभाव से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर ₹10,000 तक के जुर्माने की जानकारी दी गई तथा कोहरे में धीमी गति से सुरक्षित ड्राइविंग की सलाह दी गई।
इसी क्रम में यात्री/मालकर अधिकारी सुश्री पूजा सिंह द्वारा महुवन टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टोल प्लाजा कर्मियों को यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित लेन प्रबंधन, आपात स्थिति में त्वरित सहायता तथा वाहन चालकों को उचित मार्गदर्शन देने के विषय में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त, श्री महावीर सिंह यदुवंशी (निदेशक, ब्रज बिहार नौटंकी कला संस्थान, कोसीकलां) के नेतृत्व में तथा श्री संदीप चौधरी एवं श्री प्रदीप यादव (सम्भागीय निरीक्षक, प्राविधिक) के निर्देशन में नया बस अड्डा, गोवर्धन चौराहा, चारधाम वृन्दावन एवं परिवहन कार्यालय मथुरा सहित विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा विषयक नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। नाटकों के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति प्रभावी ढंग से जागरूक किया गया।
प्रशासन ने अपील की है कि सभी वाहन स्वामी एवं चालक यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
