मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति न होने और कार्यों में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति एवं कार्यप्रगति से असंतोष जताते हुए उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। यूपी सिडको द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित जूनियर इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई गई तथा कार्यों में तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जनपद की खराब रैंकिंग को गंभीरता से लेते हुए यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया गया और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

लोक निर्माण विभाग के कार्यों के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित होने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अतिरिक्त सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए समयावधि में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही कदापि स्वीकार्य नहीं होगी। जनपद की रैंकिंग में सुधार के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यूपी पीसीएल यूनिट-32 अलीगढ़ द्वारा जनपद मथुरा में होमगार्ड्स कार्यालय के निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।

बैठक में उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय कुमार, गुलवीर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी (स्वास्थ्य) अनुज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी मनोज चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version