#Viralvideo : सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चित चेहरा बनीं हर्षा रिछारिया ने ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने उनके समर्थकों और आलोचकों—दोनों को चौंका दिया है। धर्म और आध्यात्मिक जीवन को लेकर लंबे समय से चर्चा में रहीं हर्षा ने एक वायरल वीडियो साझा कर साफ कहा है कि वह अब अपनी धार्मिक यात्रा को विराम दे रही हैं और अपनी पुरानी ज़िंदगी में लौट रही हैं।

वीडियो में हर्षा रिछारिया ने भावुक होते हुए कहा कि धर्म के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया, इसके बावजूद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब धर्म उन्हें आत्मिक शांति दे रहा था, तो फिर लोगों को इससे इतनी परेशानी क्यों थी।
हर्षा ने अपने अतीत का जिक्र करते हुए कहा,

“धर्म में आने से पहले मैं एक प्राउड एंकर थी। मैं जो कर रही थी, उसमें खुश थी और वह मेरे लिए सही था।”

उन्होंने दो टूक शब्दों में यह भी कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन और अपने धर्म को चुनने का अधिकार है।
“आप अपना धर्म अपने पास रखो, मैं आज ही अपनी इस धर्म की यात्रा को विराम दे रही हूं।”

हर्षा रिछारिया का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग उनके फैसले का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कई यूज़र्स इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। फिलहाल उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर हर्षा रिछारिया ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुकी हैं

error: Content is protected !!
Exit mobile version