मुरैना/मप्र। क्षेत्रीय संचालक ग्वालियर की संयुक्त संचालक डॉ. नीलम सक्सेना ने मुरैना सीएमएचओ कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय, सभी प्रोग्राम ऑफिसर और कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ. सक्सेना ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए सार्थक ऐप का उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे सार्थक ऐप पर हाजरी दर्ज करना अनिवार्य है। साथ ही, साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
बैठक में कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, जैसे आवक-जावक, स्थापना शाखा, और एनआरएच यूनिट के रिकॉर्ड और रिपोर्ट का निरीक्षण किया गया। डॉ. सक्सेना ने कार्यालय पत्रों को संबंधित शाखाओं तक समय पर भेजने, आरटीआई प्रकरणों का त्वरित निराकरण, और मानव अधिकार से संबंधित मामलों को समय-सीमा में निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी प्रोग्राम ऑफिसर को फील्ड भ्रमण करने और प्रत्येक दिन शाम को भ्रमण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। बैठक में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई, और कम उपलब्धि वाले क्षेत्रों में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
_______________
जिला ब्यूरो चीफ, मुरैना –मुहम्मद इसरार खान