मथुरा पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत की अध्यक्षता में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं महिला बीट पुलिस कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि जनपद के सभी थानों में गठित 22 एंटी रोमियो दलों को उद्दंड और मनचलों के विरुद्ध कार्रवाई और अधिक तीव्र करने को कहा गया है।महिला संबंधी अपराधों में शामिल वे आरोपी जो जेल से बाहर हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट या अन्य निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों को दिए गए।
इसके अलावा, एएसपी ने महिला हेल्प डेस्क कर्मियों को निर्देशित किया कि जिन पीड़ित महिलाओं की शिकायतें दर्ज की गई हैं, उनसे हर 15 दिन में फीडबैक अवश्य लिया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें दोबारा कोई परेशान न कर रहा हो।पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना मथुरा पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है।






