फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर पुलिस चौकी खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस दौरान बृहस्पतिवार को इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने चौकी के लिए भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर एसीपी कार्यालय के दूसरे भवन में शिफ्ट होने के बाद तो वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात ना होने के बाद चौकी निर्माण की मांग तेजी से उठी। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में बादशाही बाग पुलिस चौकी के नाम से अंकित है। परंतु वहां पर कोई कर्मचारी नहीं बैठता है।
बुधवार को हुई तहसील मुख्यालय में चोरी के बाद एक बार फिर तहसील मुख्यालय पर पुलिस चौकी के निर्माण की मांग उठी है। बृहस्पतिवार को इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए दो भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया है । उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी तथा शीघ्र ही यहां पर पुलिस चौकी सुचारू रूप से अपना कार्य करेगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता