फतेहाबाद/आगरा। यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने यमुना नदी के शंकरपुर घाट तथा स्वारा घाट का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की की प्रतिमा विसर्जन के गड्ढों की वेरिकेटिंग कराई जाए। जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो।

इस दौरान उनके साथ पुलिस बल  भी मौजूद रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद क्षेत्र में इन दिनों यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर गणेश उत्सव के अंतिम दिन  प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है । ऐसी स्थिति में लोग यमुना नदी के घाटों पर प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना नदी के उफान से किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार  ने शुक्रवार को शंकरपुर घाट तथा स्वारा घाट पर प्रतिमा विसर्जन के विर्सजन स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों को अपील की कि वह गड्ढों के आसपास बैरिकेडिंग कर दें। जिससे लोग यमुना नदी तक न पहुंचे। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि वे यमुना नदी के नजदीक न जाएं साथ ही अपने पशुओं को भी वहां पर ना जाने दें।

___________________

संवाददाता 🔹सुशील कुमार गुप्ता

Exit mobile version